ओमान ने एशिया कप के लिए टीम का किया ऐलान, भारतीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान, टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ी

ओमान की एशिया कप टीम में छह भारतीय खिलाड़ी हैं, टीम 12 सितंबर को एशिया कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - August 26, 2025 4:51 PM IST

Oman Squad of Asia Cup 2025: ओमान ने अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया हैय. भारतीय मूल के जतिंदर सिंह को टीम की कमान सौंपी गई है. जतिंदर सिंह की अगुवाई वाली 17 सदस्यीय टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

सुफियान यूसुफ, ज़िकरिया इस्लाम, फैसल शाह और नदीम खान अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जो पहली बार टीम में शामिल किए गए हैं और एशिया कप के स्क्वाड का हिस्सा भी होंगे.

Powered By 

पंजाब के लुधियाना में जन्में जतिंदर बने टीम के कप्तान

जतिंदर सिंह जिन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है, उनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. वह दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. उनके पिता, गुरमैल सिंह, 1975 में रॉयल ओमान पुलिस में बढ़ई का काम करने के लिए ओमान गए थे. जतिंदरन ने 2011 में इंटरनेशनल डेब्यू किया, वह ओमान के लिए 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिनमें 1399 रन बनाए हैं, उन्होंने ओमान के लिए 61 वनडे मैच भी खेला है.

ओमान की टीम में छह भारतीय

ओमान की एशिया कप टीम में छह भारतीय खिलाड़ी हैं, जतिंदर के अलावा आशीष ओडेरा, समय श्रीवास्तव, करण सोनावाले, विनायक शुक्ला और आर्यन विष्ट को टीम में शामिल किया गया है.

एशिया कप में हम प्रभाव डालेंगे: हेड कोच

ओमान के मुख्य कोच दलीप मेंडिस ने टीम की घोषणा के बाद कहा कि एशिया कप एक बड़ा टूर्नामेंट और हमारे खिलाड़ियों के लिए वैश्विक मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक शानदार मौका है, भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए यादगार पल होता है। तेज़-तर्रार टी20 मैच में कुछ भी हो सकता है, जहां एक ओवर की शानदार पारी सब कुछ बदल सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी मज़बूत रही है, मौजूदा राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट ने हमें प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन का मौका दिया है, यह सिर्फ़ कौशल की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि शीर्ष टीमों के खिलाफ हाई प्रेशर मैचों में, मानसिक मज़बूती भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है, हमें उम्मीद है कि इस एशिया कप में हम प्रभाव डालेंगे और ओमान को एक उभरते हुए क्रिकेट राष्ट्र के रूप में प्रदर्शित करेंगे.

12 सितंबर को ओमान का पहला मैच

ओमान ग्रुप ए में शामिल है और 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा, जिसके बाद वह 15 सितंबर को यूएई और 19 सितंबर को भारत से भिड़ेगा. ओमान ने हाल ही में मई में अमेरिका के लॉडरहिल में पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में भाग लिया था, पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद यह टीम का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा.

एशिया कप के लिए ओमान टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव