विराट कोहली ने कहा, ''यह अब तक की हमारी सबसे बुरी हार''

पहली गेंद से आखिरी विकेट गिरने तक। सभी विभाग में हमें विरोधी टीम ने चित कर दिया।

By Cricket Country Staff Last Published on - March 31, 2019 9:02 PM IST

हैदराबाद के खिलाफ रविवार को बैंगलुरू की टीम को इंडियन टी20 लीग के एक मुकाबले में 118 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हैदराबाद की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर दोनों ने शतक बनाया जबकि बैंगलुरू के धुरंधर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स नाकाम रहे।

मैच के बाद हार से निराश कप्तान विराट ने कहा, ”यह अब तक की हमारी सबसे बुरी हार है। मैं कुछ भी नहीं कह सकता। हमारे लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा, पहली गेंद से आखिरी विकेट गिरने तक। सभी विभाग में हमें विरोधी टीम ने चित कर दिया।”

Powered By 

पढ़ें:- बेयरस्टो-नबी का शानदार प्रदर्शन, बैंगलुरू को 118 रन से रौंदा

”उन्होंने दिखाया वो एक चैंपियन टीम हैं। वो पिछली बार फाइनल में पहुंचे थे, साल 2016 में हमें फाइनल में हराया था। वार्नर और बेयरस्टो को इसका श्रेय जाता है। हम कुछ अलग चीज आजमा सकते थे जैसे धीमी गेंद, लेकिन एक बार जब दोनों रंग में आ गए तो वो आगे बढ़ते चले गए। कुछ चीजें आपके हक में जानी चाहिए थी, हमने कुछ कैच भी फील्डिंग के दौरान छोड़े।आज वो वर्ल्ड क्लास थे, वो जीत के हकदार हैं। ”

विराट ने ओपनिंग में आने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में कहा,  ”मैंने ओपनिंग में अच्छा किया है लेकिन नंबर तीन पर आने से टीम में संतुलन आता है। मैं और एबी डिविलियर्स मिलकर विरोधी टीम पर दबाव बना सकते हैं। हमें बस जरूरत है मिलकर अच्छी चुनौती पेश करने की। अभी भी 11 मैच खेलना बाकी है। राजस्थान में पिच बेहतर होगी। हमें अपना ए ग्रेड प्रदर्शन देना होगा, जैसा की हमने मुंबई के खिलाफ किया था। अगले मैच में उसी तरीके से खेलना होगा।”

पढ़ें:- 16 साल 157 दिन में किया आईपीएल डेब्यू, जानिए, कौन हैं प्रयास रे बर्मन

”अगर हम लय में आ जाते हैं तो इसे बरकरार रखना होगा और नतीजे अपने हक में करने होंगे और टूर्नामेंट में मुकाबलों को जीतना शुरू करना होगा। हमारे लिए अगला मुकाबला वही मुकाबला होगा। ”