केएल राहुल ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा, इस खिलाड़ी के पास है पर्पल कैप
केएल राहुल के आठ मैचों में 448 रन हैं।
आईपीएल-13 के 34 मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने ऑरेंज कैप अपने पास ही रखी है। राहुल के आठ मैचों में 448 रन हैं। दूसरे स्थान पर उनकी टीम के ही साथी मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने 382 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस 365 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
DC vs CSK: धोनी के इस फैसले पर भड़के विंडीज के दिग्गज एथलीट, बोले- आखिर ब्रावो कहा चला गया था
गेंदबाजी में दिल्ली के कगिसो रबादा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं। आठ मैचों में रबादा ने 19 विकेट लिए हैं।
IPL 2020: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले क्रिकेटर
उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के युजवेंद्र चहल नौ मैचों से 13 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर के नौ मैचों से 12-12 विकेट हैं।