जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हॉल से नाम की पर्पल कैप, इस खिलाड़ी से छीना ताज
मुंबई ने दिल्ली पर आज नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम को आज नौ विकेट से बड़ी जीत मिली. इसके साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ की पहली दो टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली है. मैच में जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हॉल अपने नाम किया. बुमराह इसके साथ ही अब टूर्नामेंट में अबतक खेलने मुकाबलों के बाद पर्पल कैप पर कब्जा कर चुके हैं.
बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा से पर्पल कैप छीन लिया है. बुमराह ने 51वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और अब वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रबादा को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं.
बुमराह के 13 मैचों से अब 23 विकेट हो गए हैं. रबादा के भी इतने ही मैचों से 23 विकेट हैं, लेकिन बेहतर औसत के कारण बुमराह विकेट टेकिंग गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं.
बुमराह ने हालांकि कहा कि वह पर्पल कैप को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं थे. “मैं केवल वही करने की कोशिश कर रहा था, जोकि मैं करना चाहता था. पर्पल कैप को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं था. टीम की जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है.“
बुमराह ने कहा, 20 ओवरों के दौरान मैं किसी भी समय गेंदबाजी करने को तैयार हूं. मैं चुनौती को पसंद करता हूं और यह मुझे हमेशा खेल में बनाए रखती है.