×

टी20 मैच में बन गए 497 रन, बन गया बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में माहेला जयवर्धने ने (56 गेंदों में 116 रन) की तूफानी पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: Dec 21, 2016, 05:43 PM (IST)
Edited: Dec 21, 2016, 05:43 PM (IST)

महेला जयवर्धने © AFP
महेला जयवर्धने © AFP

न्यूजीलैंड में सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट और ओटोगो के बीच खेले गए एक टी20 मैच में कुल 497 रन बने और इस तरह यह अब तक टी20 क्रिकेट में एक मैच में बनने वाला सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। इससे पहले भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच इसी साल अगस्त में 489 रन बने थे और अब 497 रन का नया रिकार्ड बन गया है। अगस्त में लॉडरहिल, अमेरिका में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 245 रन बनाए थे और जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चार विकेट पर 244 रन बनाए थे। उल्लेखनीय है कि ये मैच भारत एक रन से हारा था।

सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट और ओटोगो के बीच खेले गए इस मैच में श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने (56 गेंदों में 116 रन) की तूफानी पारी के बावजूद सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्स टी-20 मैच में ओटागो के खिलाफ रोमांचक मैच में एक रन से लक्ष्य से चूक गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओटेगो टीम ने हामिश रदरफोर्ड(106) की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 249 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। रदरफोर्ड ने 48 गेंदों पर 106 रन बनाए। उन्होंने नौ चौके और आठ छक्के लगाए।

TRENDING NOW

वहीं सलामी बल्लेबाज अनारू किचन ने 33 गेंदों पर 54 रन में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। इसके जवाब में सेंन्ट्रल डिस्ट्रिक्स की टीम ने चार विकेट पर 248 रन बनाए और उसे महज एक रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट ने इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए जान लड़ा दी। खासतौर पर महेला जयवर्धने ने तो विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी लेकिन पारी के 19वें ओवर में वह 56 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और सात छक्के जड़े। लेकिन अंतिम ओवर में नील वेगनर की गेंदों पर सेंन्ट्रल डिस्ट्रिक्स के बल्लेबाज रन नहीं बना पाए और सेंन्ट्रल डिस्ट्रिक्स एक रन से मैच हार गई।