डिविलियर्स के संन्यास से पहले इस दिग्गज ने की थी बात, नहीं बदला फैसला
इस दिग्गज ने एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने की घोषणा करने से एक दिन पहले ही उनसे इस बारे में बात की थी। वह चाहते थे की वह इस बारे में अपना मन बदलें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कोच ओटिस गिब्सन पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के संन्यास के फैसले से सकते में हैं। इस दिग्गज से अचानक संन्यास से उनके विश्व कप जीतने के मिशन को जोरदार झटका लगा है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/top-5-odi-knocks-from-ab-de-villiers-named-him-mr-360-715181″][/link-to-post]
कोच गिब्सन ने कहा वह चाहते थे कि डिविलियर्स कम से कम 2019 में होने वाले विश्व कप तक टीम का हिस्सा बने रहते। वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं उनके टीम में रहने से विश्व जीतने की उम्मीदें और बढ़ जाती।
उन्होंने सोमवार को बताया कि एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने की घोषणा करने से पहले उस दिन सुबह उनसे इस बारे में बात की थी। वह चाहते थे की वह इस बारे में अपना मन बदलें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
गिब्सन ने बताया, ‘संन्यास की घोषणा करने से पहले उन्होंने उस सुबह मुझे फोन किया था। इस बारे में मेरी उनसे काफी लंबी बात हुई। हमने इस पर लंबी चर्चा की क्या उनका यह फैसला सही है। उनका कहना था हां इस बारे में अपने करीबी लोगों से बात कर ली है।’
कोच उनके संन्यास की बात सुनकर सकते में थे। उन्होंने कहा, ‘वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके जाने से विश्वकप में बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा और इस बात को वह अच्छी तरह से जानते हैं। लेकिन उन्होंने खेल को अलविदा कहने का मन बना लिया तो बस बना लिया है। विश्व कप बहुत पास है उनके संन्यास के बाद अब हमें अपने विश्व कप की प्लानिंग नए सिरे से करनी पड़ेगी पर इसके लिए हमारे पास वक्त है।’