बांग्लादेश के MS Dhoni ने पाकिस्तान की निकाली हेकड़ी, बनाया खास कीर्तिमान

रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया.

By Saurav Kumar Last Updated on - September 1, 2024 6:27 PM IST

रावलपिंडी. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में जारी है. मैच में बांग्लादेश टीम के महेंद्र सिंह धोनी माने जाने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका.

लिटन दास ने यह शतक उस वक्त लगाया जब उनकी टीम को इसकी सख्त जरूरत थी. अपने शतक के दमपर लिटन दास ने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया. जो आजतक कोई नहीं कर पाया है.

Powered By 

लिटन दास ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

दरअसल, रावलपिंडी टेस्ट में लिटन दास उस वक्त बल्लेबाजी करने आए थे. जब टीम के 5 विकेट सिर्फ 26 रन पर गिर गए थे. बांग्लादेश पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा था. तभी बल्लेबाजी करने आए लिटन दास ने बांग्लादेश की पारी को संभाला और मेंहदी हसन मिराज के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी निभाई.

लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ 171 गेंद पर अपना शतक लगाया. उन्होंने पहली पारी में 228 गेंद पर 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 138 रन की पारी खेली. अपने शतक के साथ ही लिटन दास टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए जो टीम का स्कोर 50 से कम होने के बीच टॉप-5 बल्लेबाजों के बाद बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने तीन शतक लगाया हो.

147 साल के टेस्ट इतिहास में लिटन दास के अलावा यह कारनामा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है. रावलपिंडी टेस्ट से पहले लिटन ने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ और 2022 में मीरपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ ये कमाल किया था.

बांग्लादेश ने किया पलटवार

आपको बता दें कि लिटन दास 138 रन और मेहदी हसन मिराज 78 रन के बदौलत बांग्लादेश की टीम 262 रन तक पहुंच पाई. इन दोनों बल्लेबाजों के दमपर बांग्लादेश ने शानदार पलटवार किया और मैच में अपनी वापसी कर ली है.