हैरी ब्रूक और बेन डकेट की पारी से पस्त हुआ पाकिस्तान, इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई बढ़त

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 222 रन का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान की टीम 158 रन ही बना सकी. हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

By Akhilesh Tripathi Last Published on - September 24, 2022 12:42 AM IST

हैरी ब्रूक और बेन डकेट की तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीसरे टी-20 मैच में 63 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सात मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 222 रन का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान की टीम 158 रन ही बना सकी. हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का चौथा मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा.

इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. ओपनर फिल सॉल्ट (08 रन) जल्दी आउट हो गए. अपना डेब्यू मैच खेल रहे विल जैक्स ने 22 गेंद में 40 रन की तेजतर्रार पारी खेली. डेविड मलान (14 रन) ने निराश किया. 8.3 ओवर में इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए थे, इसके बाद हैरी ब्रूक और बेन डकेट ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों ने 139 रन की नाबाद साझेदारी की. हैरी ब्रूक ने 35 गेंद में नाबाद 81 रन (आठ चौका, पांच छक्का) और बेन डकेट ने 42 गेंद में नाबाद 70 रन (आठ चौका, एक छक्का) बनाए. इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 221 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए उस्मान कादिर ने दो विकेट हासिल किए.

Powered By 

222 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बेहद खराब शुरूआत की. दूसरे टी-20 मैच में शतक जड़ने वाले कप्तान बाबर आजम सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हुए, वहीं मो. रिजवान ने भी आठ रन की पारी खेली. हैदर अली (03 रन) और इफ्तिखार अहमद (06 रन) भी फ्ल़ॉप रहे. मार्क वुड ने बाबर आजम और हैदर अली का विकेट लिया, वहीं रिजवान टोप्ली का शिकार बने.

पाकिस्तान की टीम ने 28 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद शान मसूद और खुशदिल शाह ने 62 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. खुशदिल शाह 29 रन की पारी खेलकर आउट हुए. लगातार विकेट गिरने के साथ ही पाकिस्तान का रन रेट भी गिरता रहा.

खुशदिल शाह के आउट होने के बाद मो.नवाज ने शान मसूद के साथ 52 रन की पार्टनरशिप की. मो. नवाज 19 रन बनाकर आउट हुए. उस्मान कादिर खाता भी नहीं खोल सके, वहीं हरीश राउफ ने चार रन का योगदान दिया. शान मसूद 40 गेंद में 66 रन (तीन चौका, चार छक्का) बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 158 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिये मार्क वुड ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए. आदिल रशीद को दो सफलता मिली.