PAK vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, बाबर की जगह गुलाम

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम 4 बदलाव के साथ उतरेगी.

By Saurav Kumar Last Updated on - October 14, 2024 3:55 PM IST

Kamran Ghulam Replaces Babar Azam: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में हार के बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कई बदलाव किए हैं.

दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की टीम 4 बदलाव के साथ उतरने वाली है. दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के लिए कामरान गुलाम अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. गुलाम पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में बाबर आजम की जगह लेते हुए नजर आएंगे.

Powered By 

पाकिस्तान ने किए 4 बड़े बदलाव

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए 4 बड़े बदलाव किए हैं. दूसरे टेस्ट में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, बाबर आजम और अबरार अहमद की जगह टीम में कामरान गुलाम, साजिद खान, नोमान अली और जाहिद महमूद को शामिल किया गया है.

दरअसल, पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम में कई बदलाव किए गए थे और टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर कर दिया गया था. इन स्टार खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद फैंस खफा भी नजर आए थे. हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान टीम में शामिल हुए नए खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच में कितना कमाल दिखा पाते हैं.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पहले इंग्लैंड ने भी आज दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के लिए टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स दूसरे मैच से वापसी करने वाले हैं. स्टोक्स के अलावा मैथ्यू पॉट को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

पाकिस्तान प्लेइंग 11 – सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद मेहमूद.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्राइडन कार्स, मैट पॉट्स, जैक लीच और शोएब बशीर.