PAK vs ENG: कौन है कामरान गुलाम? जो दूसरे टेस्ट में बाबर आजम की लेंगे जगह

पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बाबर आजम की जगह कामरान गुलाम खेलते हुए नजर आएंगे.

By Saurav Kumar Last Updated on - October 14, 2024 5:50 PM IST

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानि 15 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है.

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट से पहले अपने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को टीम से बाहर किया था. अब इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम की जगह कामरान गुलाम खेलते हुए नजर आएंगे. कामरान दूसरे मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे और बाबर आजम की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में हम आपको बताएंगे कौन हैं कामरान गुलाम जिसपर पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने इतना भरोसा जताया है.

Powered By 

कौन हैं कामरान गुलाम?

पाकिस्तान टीम के लिए आगामी मैच में टेस्ट डेब्यू करने वाला कामरान गुलाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक मंझे हुए बल्लेबाज माने जाते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर आग उगलता है. उन्होंने अब तक 59 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 16 शतक और 20 अर्धशतक की मदद से 4377 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत लगभग 50 का है. यह बताता है कि वह निरंतर इस फॉर्मेट में रन बनाते हैं.

कामरान गुलाम के इसी निरंतरता को देखते हुए पाकिस्तान की नई चयन समिति ने उन्हें बाबर आजम की जगह टीम में जगह दी है. कामरान अब अपने डेब्यू मुकाबले में बाबर की जगह को भुनाने का पूरा प्रयास करेंगे. बाबर आजम जैसे बड़े खिलाड़ी की जगह उनका चयन होना उनके लिए बड़ी बात है.

बाबर आजम को किया गया बाहर

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 की घोषणा से पहले बीते दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया था. इस स्क्वॉड में चयन समिति ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए स्टार खिलाड़ी बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे प्लेयर को बाहर कर दिया था. दरअसल, इन खिलाड़ियों को पिछले कुछ समय से टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें टीम से बाहर निकालने का फैसला चयन समिति ने किया.