PAK vs NZ: पाकिस्तान नहीं जाएंगे एडम मिल्ने और फिन एलन, ये है बड़ी वजह

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा. इस सीरीज में कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे.

By Vanson Soral Last Updated on - April 12, 2024 2:50 PM IST

ऑकलैंड। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज 18 अप्रैल से शुरू होनी है, लेकिन इस बीच तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज फिन एलन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. वी टीम की रवानगी से पहले प्रशिक्षण के दौरान एलन को पीठ में जबकि मिल्ने को टखने में चोट लगी है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा,” एलन और फिन की चोटों के कारण वो रावलपिंडी में अगले सप्ताह शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में भाग नहीं ले पाएंगे. मैदान में उनकी वापसी को लेकर आने वाले हफ्तों में अपडेट दी जाएगी.”

Powered By 

रिप्लेसमेंट बुलाए गए

इन चोटिल खिलाड़ियों की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और अनकैप्ड ऑलराउंडर जैक फॉल्क्स को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में बुलाया गया है. 1 वर्षीय फॉल्क्स ने 2023-24 सुपर स्मैश सीजन में कैंटरबरी के लिए खेलते हुए 16.28 के प्रभावशाली औसत से 14 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसके अलावा, उन्होंने 150 की स्ट्राइक-रेट के साथ अपनी बल्लेबाजी कौशल का भी प्रदर्शन किया. दूसरी ओर, ब्लंडेल सात T20 मैच खेल चुके हैं.

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “हमारे सहयोगी स्टाफ और मेडिकल टीम अगले कुछ हफ्तों तक दोनों खिलाड़ियों के इलाज और उसके बाद क्रिकेट में वापसी की योजना को पूरा करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करेगी.” जीलैंड की टीम शुक्रवार शाम को ऑकलैंड से पाकिस्तान के लिए रवाना होगी और पहला T20 मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा.