Champions Trophy: पाकिस्तान बाहर, न्यूजीलैंड ने दिया 440 वोल्ट का झटका, बांग्लादेश का भी कटा पत्ता

न्यूजीलैंड की बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है.

By Saurav Kumar Last Updated on - February 24, 2025 10:05 PM IST

Pakistan Out from Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में आज आज बांग्लादेश अपना करो या मरो का मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर उन्हें टूर्नामेंट का बाहर का रास्ता दिखाया.

न्यूजीलैंड की जीत पाकिस्तान को भी भारी पड़ी और मेजबान पाकिस्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. न्यूजीलैंड ने जैसे ही बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया उसी वक्त बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों टीमों का पत्ता चैंपियंस ट्रॉफी से कट गया. बांग्लादेश के खिलाफ आज मुकाबले में रचिन रविंद्र ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 112 रनों की मैच जिताऊ शतकीय पारी खेली.

Powered By 

खराब प्रदर्शन के कारण बाहर हुई पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम आज अपनी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए बांग्लादेश की जीत की दुआ कर रही थी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया और बांग्लादेश यह मुकाबला नहीं जीत पाई. बांग्लादेश की हार का खामियाजा पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकाना पड़ा है.

प्रदर्शन की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान पाकिस्तान टीम अब तक बुरी तरह फ्लॉप ही साबित हुई है. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में ग्रुप ए में दो मुकाबले खेले हैं दोनों में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रन से पीटा. तो दूसरे मुकाबले में भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 6 विकेट से धो दिया.

सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड

आज न्यूजीलैंड की जीत के साथ भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉपी में ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने अब तक अपने ग्रुप के दोनों मुकाबले जीते हैं. अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम 2 मार्च को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में दुबई में आमने-सामने होंगी. उस मुकाबले के बाद यह तय हो सकेगा कि ग्रुप में टॉप पर रहते हुए कौन सेमीफाइनल में पहुंचती है. बता दें कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपना मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेलेगी. यह मैच किसके खिलाफ होगा यह भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के रिजल्ट के बाद ही साफ हो सकेगा.