पाकिस्तानी टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी सीरीज
पाकिस्तानी टीम 7 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज से अपने घरेलू सीजन की शुरुआत करेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तानी टीम 7 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने घरेलू सीजन की शुरुआत करेगी।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का यूएई दौरा पाकिस्तान ए टीम के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच के अलावा तीन टी-20 मैचों के मुकाबले भी खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत तीन टी-20 मुकाबले से होगी। इसके बाद तीन वनडे और फिर आखिरी में तीन टेस्ट मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
वहीं पाकिस्तान ए और न्यूजीलैंड ए टीम के बीच भी सीरीज खेली जाएगी। तीन टी-20, तीन वनडे के अलावा दोनों देशों की ए टीम दो चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड लॉयन्स की मेजबानी करने का भी मौका मिलेगा।
दोनों टीमें एक चार दिवसीय मुकाबले के साथ पांच वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेलेगी। इन सभी मुकाबलों के लिए शारजाह का नाम शामिल नहीं है। मैच के आयोजन शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।