पीसीबी का बड़ा फैसला, महिला क्रिकेटर्स के दैनिक भत्ते को खत्म किया, कहा- तीन बार दिया जा रहा खाना...

साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए मुल्तान में ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रही खिलाड़ियों ने पीसीबी के इस फैसले से निराशा जताई है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 15, 2024 9:29 AM IST

PCB scraps daily allowance of women cricketers: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय शिविरों में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते समाप्त करने का फैसला किया है. खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का दैनिक भत्ता नहीं देने के फैसले से वे काफी निराश और परेशान हैं.

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, खिलाड़ियों को दैनिक भत्ता नहीं दिया जा रहा है क्योंकि बोर्ड अब उन्हें रहने की सुविधा दे रहा है और दिन में तीन बार पूरा भोजन उपलब्ध करा रहा है.

Powered By 

प्लेयर्स हुए निराश

साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए मुल्तान में ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रही खिलाड़ियों ने पीसीबी के इस फैसले से निराशा जताई है. प्लेयर्स को लगता है कि यह फैसला न्यायसंगत नहीं था क्योंकि वे देश के अलग अलग हिस्सों से इकट्ठी हुई थीं.

17 सितंबर से खेली जाएगी सीरीज

साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही मुल्तान पहुंच चुकी है और 17 सितंबर से शुरू होने वाली सफेद गेंद की सीरीज की तैयारी कर रही है जिसे अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.

पीसीबी के फैसले का हो रहा है विरोध

वहीं इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने निराशा जताई है और पीसीबी पर हमला बोला है. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है, जिसके लिए तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इसकी तैयारी को लेकर पैसे पानी की तरह बहाए जा रहे हैं, दूसरी तरफ महिला क्रिकेटर्स के भत्ते को बंद कर दिया है, जिसके बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं.