अगले साल इस देश का दौरा करेगा पाकिस्‍तान, PCB ने दी जानकारी

पाकिस्‍तान की टीम कोरोना काल में पहले ही इंग्‍लैंड का दौरा कर चुकी है.

By Cricket Country Staff Last Published on - October 27, 2020 7:36 PM IST

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अगले साल अप्रैल में सीमित ओवरों की शृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी जिसमें तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला भी शामिल है। पीसीबी)ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एकदिवसीय शृंखला आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है । सुपर लीग भारत में 2023 में खेले जाने वाले विश्व कप का क्वालीफाईंग मुकाबला है।

पाकिस्तान का यह दौरा इस साल सितंबर-अक्टूबर में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था। पाकिस्तान की टीम इस दौरे में तीन मैचों की टी20 शृंखला भी खेलेगी।

Powered By 

‘भारत के पिछले दौरे के दौरान मैं दबाव में आ गया था’, मिशेल स्‍टार्क ने बताई वजह

पीसीबी से जारी बयान में कहा गया, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पुरुष राष्ट्रीय टीम के अप्रैल 2021 में तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने की पुष्टि करता है। यह शृंखला आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगी। इसके साथ ही इतने ही मैचों की कई टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला भी खेली जाएगी।’’

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की टीम का ऐलान, किए गए ये 5 चौंकाने वाले फैसले

‘‘पाकिस्तान अब दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए जिम्बाब्वे जाने से पहले अपने भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए सहमत हो गया है। दोनों शृंखलाओं के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।’’

पाकिस्तान की टीम 30 अक्टूबर से तीन एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी20 शृंखला के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगी।