मोहम्मद आसिफ ने Waqar Younis पर लगाए गंभीर आरोप, 'पूरे करियर में चीटिंग करके प्राप्त की रिवर्स स्विंग'
Waqar Younis मौजूदा वक्त में पाकिस्तान की टीम के गेंदबाजी कोच हैं.
पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने टीम के ही लीजेंड गेंदबाज वकार यूनुस (Waqar Younis) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आसिफ का कहना है कि यूनुस अपने वक्त में गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए चीटिंग करते थे. पाकिस्तान के आर्या न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान आसिफ ने ये बात कही. हालांकि अपने आरोपों के संबंध में उन्होंने विस्तार में कुछ भी नहीं कहा.
वकार यूनुस (Waqar Younis) मौजूदा वक्त में पाकिस्तान की टीम के गेंदबाजी कोच हैं. उन्होंने अपने करियर में 87 टेस्ट मैचों में 23.56 की औसत से 373 विकेट निकाले. 262 वनडे मैचों में वकार यूनुस के नाम 416 विकेट रह.
मोहम्म्मद आसिफ ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा, “अपने करियर के अधिकांश भाग में वकार यूनुस को ये नहीं पता था कि नई बॉल से कैसे रिवर्स स्विंग करानी है. अपने करियर के अंतिम भाग में ही उन्होंने रिवर्स स्विंग की कला को सीखा. वो रिवर्स स्विंग कराने के लिए गेंद से चीटिंग करते थे.”
उन्होंने कहा, “लोग वकार यूनुस (Waqar Younis) अपने करियर के दौरान बीते 20 सालों से कोचिंग दे रहे हैं. लोग उन्हें रिवर्स स्विंग के मास्टर के तौर पर जानते हैं लेकिन आज तक उनहोंने एक भी ऐसा गेंदबाज नहीं दिया है जो एक दम ठीक रिवर्स स्विंग डाल पाए. उन्होंने अबतक एक भी क्वालिटी गेंदबाज नहीं दिया है. हमारे पास बड़ी संख्या में गेंदबाज हैं लेकिन एक भी क्वालिटी गेंदबाज नहीं है. गेंदबाजो का कॉम्बिनेशन बनाने में उन्होंने अनियमितता दिखाई.”
मोहम्मद आसिफ ने अपने करियर में 23 टेस्ट, 11 टी20 और 28 वनडे मुकाबले खेले. साल 2010 में आए स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में आसिफ का नाम सामने आया था. जिसके बाद उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया.