PSL का खिताब जीतने के बाद लाहौल क्लंदर्स को मिले बस इतने रुपये, कप्तान को आ गया रोना

लाहौर क्लंदर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीत लिया है. जीत के बाद टीम के कप्तान रोते हुएनजर आए.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 26, 2025 7:30 PM IST

PSL Prize Money: रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर क्लंदर्स के रूप में लीग को नया चैंपियन मिल गया है. लाहौर की टीम ने फाइनल क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर तीसरा खिताब जीता है. दोनों टीमों के बीच फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा और मैच का निर्णय आखिरी गेंद तक गया. मैच के बाद लाहौर क्लंदर्स को खिताब के साथ बड़ी प्राइज मनी भी मिली.

लाहौर को विनर बन कर भी मिले कम पैसे

लाहौर क्लंदर्स के खिताब जीतने के बाद टीम को बड़ी धनराशि नहीं मिली है. प्राइज मनी की बात करें तो खिताब जीतने वाली लाहौल की टीम को 5 लाख अमेरिकी डॉलर मिले. इस भारतीय रुपये में बदले तो यह करीब 4.26 करोड़ रुपये के आस-पास आएंगे. अगर यह हम आईपीएल के विनर की प्राइज मनी से तुलना करें तो पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइज मनी आईपीएल में मिलने वाली ईनामी राशि के आस-पास भी नहीं टिकती है.

Powered By 

View this post on Instagram

A post shared by Zalmi TV (@zalmi.tv)

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में विजेता टीम को 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि मिलती है. यह पीएसल की तुलना में 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वहीं रनरअप को मिलने वाली धनराशि की बात करें तो पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की रनरअप टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स रही है. क्वेटा की टीम को 2 लाख अमेरिकी डॉलर मिले हैं. इसे भारतीय मुद्रा में बदले तो ये करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपये बनते हैं. पाकिस्तान में मिली इस प्राइज मनी की काफी मजाक भी सोशल मीडिया पर उड़ाया जा रहा है.

डगआउट में रोने लगे शाहीन अफरीदी

वहीं लाहौर के तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग के खिताब जीतने के बाद टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी काफी भावुक नजर आए. वह डगआउट में बुरी तरह से रोते हुए नजर आए. इस दौरान लाहौर क्लंदर्स के सभी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी को संभालते हुए नजर आए. शाहीन के लिए यह खिताब काफी खास है. उनकी टीम ने इस पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया है.