PSL 2020: मुल्तान सुल्तांस को बड़ा झटका, कोरोना संक्रमित पाया गया ये ऑलराउंडर, इस टी20 लीग से हुआ बाहर
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली की जगह बतौर ओवरसीज खिलाड़ी इस हरफनमौला को मुल्तान सुल्तांस ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया था
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को प्लेऑफ से पहले तगड़ा झटका लगा है. पीएसएल (PSL) में इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने वाले बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riad) कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाए गए हैं. 34 वर्षीय महमूदुल्लाह को रविवार यानी की आज 8 नवंबर को सुबह 10 बजे दुबई होते हुए पाकिस्तान रवाना होना था लेकिन अब वह आइसोलेशन में चले गए हैं.
बतौर ओवरसीज खिलाड़ी जुड़े थे महमूदुल्लाह
वेबसाइट बीडीक्रिकटाइम की रिपोर्ट के मुताबिक महमूदुल्लाह अब पीएसएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. महमूदुल्लाह और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को पीएसएल में बतौर ओवरसीज खिलाड़ी शामिल किया गया था. महमूदुल्लाह को इंग्लैंड के मोइन अली (Moeen Ali) की जगह सुल्तांस ने कराची में खेले जाने वाले प्लेऑफ के लिए अपनी टीम में जगह दी थी.
तमीम लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलेंगे
तमीम मंगलवार को एमिरेट्स एयरलाइंस से पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे. बाएं हाथ के तमीम को लाहौर कलंदर्स ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर क्रिस लिन (Chris Lynn) की जगह कलंदर्स ने अपनी टीम में जोड़ा है.
14 नवंबर को खेले जाएंगे दो मैच
पीएसएल के प्लेऑफ मैच 14 नवंबर से खेले जाएंगे. पहले दिन मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच टक्कर होगी जबकि इसी दिन दूसरे मैच में लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी भी आमने सामने होंगे.
मार्च खेले जाने थे प्लेऑफ मैच
पीएसएल के नॉकआउट दौर के मैच मार्च में होने थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था.पहले एलिमिनेटर की विजेता और क्वालीफायर में हारने वाली टीम के बीच दूसरा एलिमिनेटर 15 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि पीएसएल का फाइनल मैच 17 नवंबर को होगा.