शादाब- रऊफ की पाकिस्तान टीम से छुट्टी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

पाकिस्तानी टीम 16 जुलाई को बांग्लादेश पहुंचेगी. पहला टी20 मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 22 और 24 जुलाई को आयोजित होंगे.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 8, 2025 6:27 PM IST

Pakistan Squad for Bangladesh T20I Series: पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को चोटिल होने के चलते बांग्लादेश के खिलाफ टी20 दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को टीम का ऐलान किया, जिसमें सलमान अली आगा को टीम की कमान सौंपी गई.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज 20-24 जुलाई के बीच खेली जाएगी. सभी मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. उप कप्तान शादाब ने हाल ही में यूके में अपने दाएं कंधे की सफल सर्जरी करवाई थी, वह इससे रिकवरी कर रहे हैं. हारिस रऊफ सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से मेजर क्रिकेट लीग खेल रहे थे, लेकिन इस बीच उनकी ग्रेड-1 हैमस्ट्रिंग चोट का पता चला, ऐसे में अब वह एमएलसी के शेष मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे.

Powered By 

सलमान मिर्जा को टीम में मिली जगह

चोटिल हारिस रऊफ की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा को नेशनल टीम में शामिल किया गया है. मिर्जा ने पीएसएल सीजन-9 में लाहौर कलंदर्स के साथ खेलते हुए चार मैचों में 15 की औसत और 9.64 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तानी टीम 16 जुलाई को बांग्लादेश पहुंचेगी. पहला टी20 मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 22 और 24 जुलाई को आयोजित होंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद, पाकिस्तानी टीम एक अगस्त से शुरू होने वाली तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की ‘व्हाइट-बॉल सीरीज’ के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. पीसीबी ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए टीम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम:

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकिम