IND vs PAK: 18 गेंदों पर पलटा मैच, भारतीय स्पिनर के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर 18 गेंद पर मैच पलट दिया.
IND vs PAK Match Turning Point: दुबई में भारतीय टीम पाकिस्तान से महामुकाबले में कड़ी टक्कर दे रही है. मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए.
इस मुकाबले के मिडिल ओवर्स में पाकिस्तान टीम काफी संभली हुई नजर आ रही थी. टीम को रिजवान और सऊद शकील ने संभाल लिया था लेकिन तभी भारतीय टीम के स्पिनर ने गजब की वापसी कराई और अगले 18 गेंद पर मैच को पूरी तरह से पलट दिया.
18 गेंदों पर पलटा मैच
मैच पलटने की शुरुआत अक्षर पटेल ने की. अक्षर ने सबसे पहले पिच पर टिक चुके मोहम्मद रिजवान को पवेलियन की राह दिखाई और उन्हें क्लीन बोल्ड किया. इस गेंद पर रिजवान ने निकलकर बड़ा शॉट लगाना चाहा हालांकि वह चूक गए और 77 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर ने रिजवान को 34वें ओवर में आउट किया.
अक्षर के बाद हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. हार्दिक पांड्या ने सऊद शकील को 62 रन के स्कोर पर पवेलियन का राह दिखाई. सऊद ने 76 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. अक्षर और पांड्या को देख जडेजा ने भी गेंद से कमाल किया और 37वें ओवर के पहले गेंद पर तैय्यब ताहिर को पवेलियन की राह दिखाई. इस तरह से पाकिस्तान के 3 बड़े विकेट 18 गेंद पर गिरे. इन तीन विकेट के बाद पाकिस्तान की टीम बुरी तरह से संघर्ष के फेज में आ गई.
भारत को मिला 242 रन का लक्ष्य
इस महामुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान टीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए हैं. भारत को अगर अब यह मुकाबला जीतना है तो 242 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया के लिए यह लक्ष्य बड़ा नहीं होगा. भारत की बल्लेबाजी लाइनअप काफी लंबी है. ऐसे में टीम इंडिया बड़े अंतर से यह मैच जीतना चाहेगी. खासतौर पर फैंस चाहते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मैच में बड़ा स्कोर बनाए.