कराची टेस्ट: नाक से खून निकलने के बाद मैदान से बाहर भागे मार्नस लाबुशाने, जानें पूरा मामला
कराची टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 97/2 पर पारी घोषित करने के बाद पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 506 रन का विशाल लक्ष्य रखा.
Pakistan vs Australia, 2nd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कंगारू खिलाड़ी मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) फील्डिंग के दौरान नाक से खून निकलने की वजह से अचानक मैदान से बाहर चले गए. जिसके बाद मार्नस की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनका चेहरा खून से लथपथ है.
कराची टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 97/2 पर पारी घोषित करने के बाद पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 506 रन का विशाल लक्ष्य रखा. पाकिस्तान टीम की पारी के दौरान फील्डिंग करते समय अचानक मार्नस की नाक से खून निकलने लगा, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि मैदान में मौजूद रिपोर्टर के मुताबिक मामला गंभीर नहीं है.
सपाट पिच की वजह से रावलपिंडी टेस्ट ड्ऱॉ होने के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम के फैंस को कराची टेस्ट के जरिए सीरीज का विजेता मिलने की उम्मीद है. हालांकि दूसरे टेस्ट में अब तक मेहमान टीम का पलड़ा भारी है.
मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के शतक के साथ स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 556/9 के स्कोर पर पारी घोषित की थी. जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 148 रन पर ही ढेर हो गई.
हालांकि 408 रन की विशाल बढ़त होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम ने फॉलो ऑन ना देने का फैसला किया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी. ख्वाजा और मार्नस की 44-44 रनों की पारी की मदद से कंगारू टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर पाकिस्तान के सामने 506 रन का लक्ष्य रखा है.