PAK vs BAN: खत्म हुआ पाकिस्तान-बांग्लादेश का चैंपियंस ट्रॉफी का सफर, बारिश के कारण मैच रद्द
Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है.
Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी मं होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. इस के शुरुआत होने से पहले से ही बारिश लगातार हो रही थी. बारिश की वजह से मैच में टॉस भी नहीं हो सका और मुकाबला रद्द करना पड़ा.
मुकाबला रद्द होते ही पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर आज आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से खत्म हो या है. पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट काफी खराब रहा. अपनी मेजबानी में भी पाकिस्तान की टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी. पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड ने और फिर भारत ने पीटा था.
वहीं बांग्लादेश टीम के प्रदर्शन को देखें तो बांग्लादेश को भी पहले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश को पहले भारत ने हराया जबकि फिर न्यूजीलैंड ने टीम को करारी शिकस्त दी.