स्मार्ट वॉच संबंधित विवाद को तूल दिया गया : रमीज राजा
आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों ने पाकिस्तानी टीम के दो खिलाड़ियों असद शफीक और बाबर आजम को रोका था जो मैच के पहले दिन मैदान पर एपल की स्मार्ट वाच पहने हुए थे।
पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा ने कहा कि मीडिया ने लार्ड्स पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के दौरान जो ‘स्मार्ट वॉच’ विवाद खड़ा किया था, वह गैर जरूरी था।
आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों ने पाकिस्तानी टीम के दो खिलाड़ियों असद शफीक और बाबर आजम को रोका था जो मैच के पहले दिन मैदान पर एपल की स्मार्ट वॉच पहने हुए थे।
राजा ने लंदन में ‘जंग’ अखबार से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह विवाद गैर जरूरी था क्योंकि इसमें कुछ भी नया नहीं है। ’’
राजा ने कहा कि इस महीने के शुरू में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दौरान उन्होंने असद से पूछा था कि वह स्मार्ट वॉच क्यों पहनता है तो उसने कहा था कि इससे वह अपनी फिटनेस और समय पर ध्यान रख सकते हैं।
राजा ने यह भी कहा कि टेस्ट के दौरान कुछ आयरिश खिलाड़ियों ने भी स्मार्ट वॉच पहनी हुई थीं। पाकिस्तानी मीडिया ने यह भी रिपोर्ट किया कि यहां तक कि लार्ड्स में आईसीसी के भ्रष्टचार रोधी इकाई के अधिकारी को भी संचालन संस्था के स्मार्ट वॉच नियम के बारे में नहीं पता था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘एक इंग्लिश पत्रकार ने पीटर ओशे का ध्यान इस पर दिलाया जो आईसीसी के मैदान पर स्मार्ट वॉच पहनने के नियमों से अनभिज्ञ थे। ’’