लाहौर में ही खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम श्रीलंका टी20 मैच!
पीसीबी अध्यक्ष नज़म सेठी ने कहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को 24 घंटे में फैसला करना होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर से दोहराया कि श्रीलंका टीम पाकि्स्तान के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये लाहौर का दौरा करेगी। यह मैच पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 29 अक्तूबर को गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा हालांकि श्रीलंका क्रिकेट को इस मामले में बैठक करके अगले 24 घंटों में फैसला करना है।
श्रीलंका क्रिकेट के 40 अनुबंधित खिलाड़ियों ने अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते हैं। इन खिलाड़ियों में वर्तमान टीम के अधिकतर खिलाड़ी शामिल हैं। पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर मार्च 2009 मे आतंकी हमला हुआ था जिसमें छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गये थे। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय टीमों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था। पीसीबी ने इस साल लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल और वर्ल्ड इलेवन टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का सफल आयोजन किया था। [ये भी पढ़ें: आईसीसी को पाकिस्तान की धमकी, भारत ने नहीं खेली सीरीज तो करेंगे वनडे-टेस्ट लीग का बहिष्कार!]
सेठी ने कहा कि श्रीलंकाई टीम का लाहौर दौरा पहले से तय है और इस पर आईसीसी प्रतिनिधि की मौजूदगी में दोनों बोर्ड ने सहमति जताई थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें श्रीलंकाई टीम की मेजबानी करने की उम्मीद है क्योंकि हमने वर्ल्ड इलेवन को शीर्ष स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई थी जिसकी प्रशंसा की गयी थी।’’