रद्द हो सकता है पाकिस्तानी महिला टीम का भारत दौरा

बीसीसीआई ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत नवंबर में होने वाले दौरे को लेकर पीसीबी को निर्देश नहीं दिए हैं।

By Press Trust of India Last Published on - September 13, 2019 8:45 AM IST

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के भारत दौरे के स्थगित होने की संभावना है क्योंकि भारतीय बोर्ड को अब तक नवंबर में इस सीरीज के आयोजन को लेकर सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। ये दौरा आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है।

इस चैंपियनशिप के तहत भारतीय महिला टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करनी है।दोनों देशों के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड सरकार के निर्देशों का इंतजार करेगा क्योंकि वे काफी पहले ही इसकी जानकारी दे चुके हैं।

Powered By 

पीसीबी के अधिकारी ने आरोप लगाया, ‘‘हमें अब भी जवाब का इंतजार है क्योंकि भारतीय बोर्ड को इस साल नंवबर में महिला सीरीज की मेजबानी करनी है। ऐसा लग रहा है कि ये सीरीज भी रद्द हो सकती है क्योंकि ऐसा नहीं लग रहा कि भारत पाकिस्तान की महिला टीम की मेजबानी का इच्छुक है।’’

बटलर ने संभाली इंग्‍लैंड की डगमगाती पारी, इंग्‍लैंड-271/8

बीसीसीआई ने हालांकि कहा कि उन्होंने दौरे की स्वीकृति मांग है और केंद्र सरकार के हरी झंडी नहीं देने तक वो ज्यादा कुछ नहीं कर सकते।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘सरकार से जवाब मिलने के बाद ही हम इस मामले को आगे बढ़ा सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ बाईलैटरल सीरीज पर बीसीसीआई अकेले फैसला नहीं कर सकता। हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा।’’

एमएसके प्रसाद ने रोहित शर्मा के टेस्‍ट करियर को लेकर स्थिति की साफ

पीसीबी सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा है क्योंकि पाकिस्तान की महिला टीम की मेजबानी के लिए समय जुलाई से नवंबर के बीच है।

अगर भारत पाकिस्तान की मेजबानी नहीं करता है तो पीसीबी चाहता है कि आईसीसी इस सीरीज के अंक उन्हें दे। ऐसी स्थिति में बीसीसीआई के उनके दावे का इस आधार पर विरोध करना तय है कि आयोजन इस समय उनके नियंत्रण से बाहर है।