पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया नया फरमान, यदि खिलाड़ी फिटनेेेस टेस्ट में फेल हुए तो...

ये दो दिवसीय टेस्ट पाकिस्तान के अनुकूलन कोच यासिर मलिक की निगहबानी में होगा

By India.com Staff Last Published on - January 3, 2020 5:24 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों के लिए नया फरमान जारी किया है. दरअसल, पीसीबी ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी बाबर आजम, सरफराज अहमद और शाहीन आफरीदी का फिटनेस टेस्ट छह और सात जनवरी को आयोजित करने की घोषणा की है.

Powered By 

बुलंदी पर विराट कोहली के सितारे, नए साल में ध्वस्त करेंगे तेंदुलकर, पोंटिंग और ब्रैडमैन के 5 अजेय रिकॉर्ड!

ये दो दिवसीय टेस्ट पाकिस्तान के अनुकूलन कोच यासिर मलिक की निगहबानी में होगा. पीसीबी ने प्रैस विज्ञप्ति में कहा,‘सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को दो दिवसीय टेस्ट में मौजूद रहना होगा.’

इसमें आगे कहा गया, ‘बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) खेल रहे तेज गेंदबाज वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और शादाब खान का टेस्ट 20 और 21 जनवरी को होगा.’

पीसीबी ने आगे कहा कि फिटनेस की न्यूनतम शर्त पूरी नहीं करने पर खिलाड़ी को उसकी मासिक रिटेनर फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा.

केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी :

कैटेगरी ए : बाबर आजम, सरफराज अहमद, यासिर शाह.

कैटेगरी बी : असद शफीक, अजहर ली, हारिस सोहेल, इमाम उल हक, मोहम्मद अब्बास, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी.

कैटेगरी सी : आबिद अली, हसन अली, फखर जमां, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज.

साल 2020 का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के नाम, वॉर्नर-स्मिथ नहीं बल्कि इस बल्लेबाज ने मारी बाजी

गौरतलब है कि हाल में श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरे पर पाक टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम को 1-0 से पराजित किया था जबकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका ने पाक का सफाया किया था.