T20 World Cup: प्रैक्टिस मैच में चला पंत और हार्दिक का बल्ला, भारत ने बांग्लादेश को हराया

न्यूयॉर्क। टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में शनिवार को बांग्लादेश को 62 रन से शिकस्त दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 182 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को नौ विकेट पर 120 रन पर रोक दिया. बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्लाह (40) और शाकिब अल हसन (28)…

By Press Trust of India Last Updated on - June 2, 2024 12:44 AM IST

न्यूयॉर्क। टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में शनिवार को बांग्लादेश को 62 रन से शिकस्त दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 182 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को नौ विकेट पर 120 रन पर रोक दिया. बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्लाह (40) और शाकिब अल हसन (28) ने छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर टीम को बुरी हार से बचाया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने दो-दो जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाए.

पंत धीमी पिच पर 32 गेंद की पारी में चार चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन बनाकर रिटायर आउट हुए. इस पारी से टीम में विकेटकीपर के दावेदार के तौर पर उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया. सैमसन ने कप्तान रोहित शर्मा (19 गेंद में 23 रन) के साथ पारी का आगाज किया था लेकिन वह छह गेंद में एक रन ही बना सके. वर्ल्ड कप के मुख्य मैचों में रोहित के साथ विराट कोहली के भारतीय पारी की आगाज करने की संभावना है लेकिन कोहली शुक्रवार को ही अमेरिका पहुंचकर टीम से जुड़े है. वह इस अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं थे. पंत ने दूसरे विकेट के लिए 48 और सूर्यकुमार यादव (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन की अहम साझेदारी की.

हार्दिक ने खेली तूफानी पारी

हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में सहजता से कुछ बड़े शॉट खेल 23 गेंद में नाबाद 40 रन का योगदान दिया लक्ष्य का बचाव करते हुए अर्शदीप और सिराज ने टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. वामहस्त तेज गेंदबाज अर्शदीप ने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार को खाता खोले बगैर पवेलियन की राह दिखायी और फिर अपने अगले ओवर में लिटन दास (छह) को बोल्ड कर टीम को दूसरी सफलता दिला दी.

अब बारी सिराज की थी जिन्होंने अपने पहले ओवर में ही नजमुल शंटो (शून्य) की पारी को हार्दिक के हाथों खत्म कराया. तौहिद हृदोय और तंजिद हसन ने इसके बाद पारी संवारने की कोशिश की लेकिन अक्षर ने हृदोय (13) तो वहीं हार्दिक ने तंजिद (17) को पवेलियन की राह दिखा दी जिससे बांग्लादेश ने नौवें ओवर में 41 रन पर पांच विकेट गंवा दिए.

महमूदुल्लाह और शाकिब अल हसन की अनुभवी जोड़ी अब क्रीज पर थी. दोनों ने संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद 15वें ओवर में हार्दिक के खिलाफ 20 रन बटोरे. महमूदुल्लाह ने उनकी लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़े. शाकिब ने भी इस ओवर में एक चौका लगाया.

महमूदुल्लाह 28 गेंद में 40 रन बनाकर रिटायर आउट हुए तो वहीं बुमराह ने शाकिब की 34 गेंद में 28 रन की पारी को खत्म किया. आखिरी ओवर में दुबे ने भी दो विकेट चटकाए. आईपीएल 2024 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने शानदार करने वाले पंत ने अपनी लय को यहां भी जारी रखा.

पंत ने ठोका अर्धशतक

उन्होंने सौम्य सरकार के खिलाफ फ्लिक कर फाइन लेग पर शानदार चौका जड़ा तो वही महमुदूल्लाह रियाज के खिलाफ एक हाथ से गेंद को दर्शकों के पास पहुंचा दिया. उन्होंने शाकिब के खिलाफ लगातार गेंद पर छक्का लगाने के बाद 12वें ओवर में इस गेंदबाज के खिलाफ चौका लगाकर 32 गेंद मे अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर रिटायर आउट हुए.

दुबे को चार रन पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके. वह 16 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गये. भारत को अब तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और हार्दिक इस कसौटी पर खरे उतरे. हार्दिक को 26 रन पर जीवनदान मिला. उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर तनवीर इस्लाम के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ा. आईपीएल में निराशाजनक अभियान के बाद इस तरह की पारी से हार्दिक का हौसला और टीम प्रबंधन का उन पर विश्वास जरूर बढ़ेगा.