रिटायरमेंट के बाद Parthiv Patel को Mumbai Indians से मिला ऑफर, Rohit Sharma की टीम में निभाएंगे ये जिम्‍मेदारी

Parthiv Patel Retirement: पार्थिव पटेल ने बुधवार को खेल के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की थी.

By India.com Staff Last Published on - December 10, 2020 8:49 PM IST

Parthiv Patel Retirement: करीब 20 साल लंबे करियर के बाद अंतराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले पार्थिव पटेल को एक बड़ा ऑपर मिला है. आईपीएल की सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पार्थिव पटेल को अपने  ‘टैलेंट स्‍क्‍वाड’ में शामिल कर लिया है. टैलेंट स्‍क्‍वाड का काम देश भर में नई प्रतिभा ढूंढ़ना है.

Powered By 

35 साल के पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने बुधवार को सभी फॉर्मेट से संन्‍यास की घोषणा की थी. वो भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

मुंबई इंडियंस ने पार्थिव पटेल को अपने साथ जोड़ने की घोषणा करते हुए जारी बयान में कहा, ‘‘पटेल को दो दशक से भी अधिक समय तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अपार अनुभव है. इसके अलावा उन्हें आईपीएल प्रतियोगिता की भी अच्छी समझ है. ’’

मुंबई इंडियन्स के मालिक आकाश अंबानी ने कहा, ‘‘जब वह मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेला करते थे तब हमें उनकी क्रिकेट की समझ को जानने का मौका मिला था. उन्हें क्रिकेट का गहरा ज्ञान है और इससे मैं हमारे नयी प्रतिभा खोजने के कार्यक्रम में उनके योगदान के प्रति आश्वस्त हूं. ’’

पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा, ‘‘मैंने मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेल का पूरा आनंद लिया था. इस चैंपियन टीम के साथ तीन साल तक बिताये गये वे पल अब भी मेरे जहन में हैं. यह मेरी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने का समय है. मैं मुंबई इंडियन्स प्रबंधन से मिले इस मौके को लेकर उत्साहित, आश्वस्त और आभारी हूं. ’’

मुंबई ने 2015 और 2017 में जब आईपीएल ट्रॉफी जीती थी तब पार्थिव (Parthiv Patel) उसका हिस्सा थे.