मिचेल मार्श के बाद इन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर सस्पेंस, कोच ने किया खुलासा
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों की अंतिम टीम जमा करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी तय की है, ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन बदलाव होना तय माना जा रहा है.
Australia cricket team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में 19 फरवरी से होना है. आईसीसी के इस मेगा इवेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुसीबत बढ़ गई है. चोट की वजह से पहले मिचेल मार्श बाहर हो गए, अब दो और बड़े खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने जो खुलासा किया है, उससे टीम की टेंशन बढ़ गई है.
मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के मुताबिक, टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस के इस महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होने की संभावना “काफी कम” है. ऐसे में स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड में से किसी एक के टीम की कमान संभालने की संभावना बन गई है.
पैट कमिंस के खेलने की संभावना कम: एंड्रयू मैकडोनाल्ड
कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका में टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद से ट्रेनिंग फिर से शुरू नहीं कर पाए हैं, साथ ही टखने की समस्या से भी जूझ रहे हैं, जो भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उभर आई थी. आईसीसी ने एसईएन रेडियो पर मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा, पैट कमिंस किसी भी तरह की गेंदबाजी फिर से शुरू नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनके खेलने की संभावना काफी कम है, इसलिए इसका मतलब है कि हमें कप्तान की जरूरत है.
स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड कप्तान की रेस में
मैकडोनाल्ड ने कहा, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड वे दो लोग हैं, जिनके साथ हम चैंपियंस ट्रॉफी टीम बनाने के दौरान बातचीत कर रहे थे, जबकि हम पैट (कमिंस) के साथ स्वदेश वापस आ गए है, वे दो ऐसे लोग होंगे, जिनके बारे में हम नेतृत्व पद के लिए विचार करेंगे. मैकडोनाल्ड ने कहा, वे (स्मिथ और हेड) दो स्पष्ट खिलाड़ी हैं, स्टीव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पूरे सफर में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं हेड भी शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की 3-1 से सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाईइसलिए यह उन दोनों के बीच है.
जोश हेजलवुड भी हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में तीन बदलाव करने पड़ सकते हैं, क्योंकि अनुभवी ऑलराउंडर मिशेल मार्श पहले ही पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बाहर हो चुके हैं, जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी साइड स्ट्रेन से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. मैकडोनाल्ड ने कहा, जैसा कि मैंने कहा, पैटी (कमिंस) के खेलने की संभावना बहुत कम है, जो थोड़ा शर्मनाक है, और हमारे पास जोश हेजलवुड भी हैं, जो इस समय (फिट होने के लिए) संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए अगले कुछ दिनों में चिकित्सा संबंधी जानकारी मिल जाएगी और हम उसे पुख्ता कर पाएंगे और सभी को दिशा बता पाएंगे.
इन खिलाड़ियों को टीम में मिल सकती है जगह
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों की अंतिम टीम जमा करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी तय की है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में मार्श की जगह अनकैप्ड ऑलराउंडर मिच ओवेन के नाम का प्रस्ताव रखा, जबकि सीन एबॉट और स्पेंसर जॉनसन अन्य तेज गेंदबाज विकल्प हैं, जिन पर विचार किया जा सकता है.