ऑस्ट्रेलिया के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं पैट कमिंस: ग्रेग चैपल

विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन के सेक्सटिंग स्कैंडल की वजह से कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद सीनियर तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अगला कप्तान बनाया जा सकता है।

By India.com Staff Last Published on - November 20, 2021 4:15 PM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन (Tim Paine) के सेक्सटिंग स्कैंडल की वजह से कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद सीनियर तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को अगला कप्तान बनाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने भी कमिंस को अगला टेस्ट कप्तान बनाए जाने के फैसले को सहमति दी है।

Powered By 

चैपल ने शनिवार को द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में लिखा, “कप्तान होने के अलावा, कमिंस को टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की भी जिम्मेदारी लेनी होगी।”

उन्होंने कहा, “सौभाग्य की बात यह है कि पैट कमिंस के रूप में एक उत्कृष्ट उम्मीदवार है जो कप्तान बनने के लिए तैयार हैं। मुझे उम्मीद है कि कमिंस को 47वें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान के रूप में घोषित किया जाएगा।”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया, “बोर्ड ने टिम के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और अब एक नए कप्तान की पहचान और नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय चयन पैनल के साथ एक प्रक्रिया के माध्यम से काम करेगा।”

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बाकी टीमों की तरह, कप्तान पद के लिए बल्लेबाजों को प्राथमिकता देती है। साल 1956 में भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करे वाले रे लिंडवाल टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने वाले एकमात्र स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज थे।