भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए पैट कमिंस, एशेज खेलने को लेकर भी आया अपडेट

जुलाई में पैट कमिंस आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नजर आए थे, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 2, 2025 3:59 PM IST

Pat Cummins Injury: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि एशेज से पहले पैट कमिंस के पूरी तरह से फिट होने के लिए उनके रिहैबिलिटेशन का सावधानीपूर्वक प्रबंधन किया जा रहा है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, कमिंस को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा, वह रिहैब जारी रखेंगे और एशेज की तैयारी के तहत गेंदबाजी में वापसी करेंगे. इस जुलाई में पैट कमिंस आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नजर आए थे, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, इस सीरीज में उनका गेंदबाजी कार्यभार काफी कम हो गया था. इसके बाद पैट कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों से बाहर रहे.

Powered By 

पैट कमिंस की कमर की हड्डी में थोड़ा स्ट्रेस है: जॉर्ज बेली

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही पैट कमिंस के लिए आराम का प्लान बनाया गया था, कमिंस ने बताया कि उन्हें लगातार पीठ में हल्का दर्द महसूस हो रहा है, स्कैन में पता चला कि कमर की हड्डी में थोड़ा स्ट्रेस है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पैट कमिंस का फोकस हमेशा से एशेज सीरीज की तैयारी ही रहा है और आगे भी वही रहेगा, इसमें सिर्फ थोड़ा और रिहैब शामिल करना जरूरी है, जहां तक एशेज की योजना की बात है, मुझे नहीं लगता कि इसमें ज्यादा बदलाव होगा, अब भी लगता है कि पैट कमिंस के पास पर्याप्त समय है, पूरी उम्मीद है कि वह पहले टेस्ट के लिए तैयार रहेंगे.

एक अक्टूबर से खेली जाएगी सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है, जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मैच शामिल होंगे.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम:

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा