×

PBKS vs CSK: प्रियांश आर्या के तूफान में उड़ी चेन्नई, जीत की पटरी पर फिर लौटी पंजाब

पंजाब किंग्स ने कमाल का खेल दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी है. मैच में प्रियांश ने शानदार शतक लगाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Apr 08, 2025, 11:12 PM (IST)
Edited: Apr 08, 2025, 11:18 PM (IST)

PBKS Beat CSK: आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स का शिकार कर लिया है. पंजाब ने अपने होम ग्राउंड मुल्लांपुर में चेन्नई के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और सीएसके को 18 रन से मात दी.

पंजाब के लिए इस मैच में जीत के हीरो युवा धमाकेदार बल्लेबाज प्रियांश आर्या रहे. प्रियांश ने मुकाबले में दमदार शतक ठोका जिसके दमपर पंजाब की टीम ने अपने होम मैच में 219 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इतने बड़े टोटल के सामने चेन्नई की टीम बिखर गई और पूरी टीम 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी.

प्रियांश ने बल्ले से मचाया तूफान

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में प्रियांश आर्या ने दमदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी बैटिंग से सीएसके के खेमे में कोहराम मचा दिया. प्रियांश ने इस मुकाबले में 42 गेंद पर 103 रन ठोक दिए. प्रियांश ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 9 छक्के ठोके. प्रियांश ने मैदान के हर ओर एक से बढ़कर एक शानदार शॉट्स लगाए. प्रियांश की बल्लेबाजी के दमपर ही पंजाब की टीम 219 का स्कोर बना सकी और मुकाबले को अपने नाम कर सकी.

TRENDING NOW

धोनी का तूफान भी सीएसके को नहीं दिला पाया जीत

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने पांचवें नंबर पर पहुंचे थे. धोनी जब क्रीज पर उतरे तो ऐसा लगा कि चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में वापसी कर लेगी और टीम इस मुकाबले को जीत जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ धोनी का बल्ला तो पंजाब के खिलाफ चला लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 12 गेंद पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 27 रन बनाए. धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से तो फैंस को जबरदस्त मनोरंजन किया हालांकि वह चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन की लगातार चौथी हार से बचा नहीं पाए. धोनी के आउट होते ही चेन्नई की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा और टीम 18 रन से यह मुकाबला हार गई.