Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए PCB जाएगी कोर्ट! BCCI के खिलाफ एक्शन की तैयारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी मे भारत को बुलाने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी में जुट गया है.
PCB Could Go to Court for Champions Trophy: पाकिस्तान को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी है. इसकी मेजबानी को लेकर पाकिस्तान में तेजी से तैयारियां चल रही है. हालांकि पीसीबी की इन तैयारियों पर बीसीसीआई ने अपने एक फैसले बड़ी हलचल बढ़ा दी है.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है और बोर्ड ने इसकी सूचना आईसीसी को दे दी है. बीसीसीआई के इस फैसले पर अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी कोर्ट में जाने की तैयारी में जुट गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी जाएगी कोर्ट
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्ते की वजह से लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पाई है. दोनों टीम अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे का सामना करती हैं. हालांकि इस बार पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. जिसके लिए टीम इंडिया को वहां भेजने के लिए बीसीसीआई तैयार नहीं है. बीसीसीआई के फैसले पर इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाने की बात हो रही है. लेकिन पीसीबी इसके लिए तैयार नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के इसी फैसले के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन फोर स्पोर्ट्स यानि सीएस जाने की तैयारी कर रहा है. पीसीबी इसके लिए वकीलों से सलाह लेने में भी जुट गया है. दरअसल, आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह किसी भी बोर्ड पर अपने देश की सरकार के द्वारा लिए गए फैसले के खिलाफ जाने का दवाब नहीं डाल सकती है. अब देखना होगा कि पीसीबी अगर कोर्ट में जाती है तो इसका क्या फैसला आता है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनसे हाइब्रिड मॉडल को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है और हम चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के अनुसार नहीं करेंगे.