बैन के बावजूद क्रिकेट खेलने पर मुश्किल में अहमद शहजाद
पीसीबी ने अहमद शहजाद को शर्तों का उल्लंघन करने के लिए एक कारण कारण नोटिस जारी किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेटर अहमद शहजाद के खिलाफ ‘समझौते’ की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल पीसीबी ने शहजाद पर एंटी-डोपिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद चार महीने का बैन लगाया हुआ है, जिसके तहत वो 11 नवंबर तक किसी भी फॉर्मेट का क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं।
कैसे लगा था बैन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलामी बल्लेबाज अमहद शहजाद पर डोपिंग संबंधी नियम तोड़ने के चलते चार महीने का बैन लगाया था। शहजाद अप्रैल में एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान हुए डोप टेस्ट में फेल हुए थे, जिसके चलते उन पर ये बैन लगा है। शहजाद पर लगा चार महीने का बैन 10 जुलाई 2018 से लागू होकर 11 नवंबर कर चलेगा।
हालांकि शहजाद की हालिया अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पोस्ट से ये पता चला है कि उन्होंने मुस्लिम जिमखाना क्लब के लिए सात मैच खेले हैं। जिसके बाद बोर्ड ने शहजाद को ये बताने के लिए कि ‘आखिर उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों ना की जाय’ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शहजाद के पास जवाब देने के लिए 25 अक्टूबर तक का समय है।