जय शाह के बयान से बौखलाया PCB, भारत में 2023 का वर्ल्ड कप नहीं खेलने की दी 'धमकी'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से बीसीसीआई सचिव जय शाह के उस बयान के मद्देनजर एक आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया है जिसमें कहा गया है कि भारत अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। जय शाह ने हाल ही में बयान…

By Press Trust of India Last Updated on - October 19, 2022 4:05 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से बीसीसीआई सचिव जय शाह के उस बयान के मद्देनजर एक आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया है जिसमें कहा गया है कि भारत अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। जय शाह ने हाल ही में बयान दिया था कि भारत एशिया कप 2023 एक तटस्थ स्थान पर खेलना चाहता है और पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहता है। बता दें, जय शाह एसीसी के अध्यक्ष भी हैं।

जय शाह के बयान के जवाब में पीसीबी ने कहा था कि इस तरह के बयान एशियाई और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को प्रभावित कर सकते हैं और पाकिस्तान की 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत यात्रा पर भी असर डाल सकते हैं। पीसीबी ने कहा, “इस तरह के बयान एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को बांट सकते हैं और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा और 2024-2031 चक्र में भारत में भविष्य के आईसीसी आयोजनों को प्रभावित कर सकता है।”

Powered By 

इस बयान में आगे कहा गया, “पीसीबी को अभी तक एसीसी अध्यक्ष जय शाह के बयान को लेकर एसीसी से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में पीसीबी ने अब एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामले पर चर्चा के लिए व्यावहारिक रूप से जल्द से जल्द अपने बोर्ड की एक आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।”

श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण पिछले महीने वहां से T20 एशिया कप को यूएई स्थानांतरित किया गया था। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण सिर्फ एशियाई और आईसीसी प्रतियोगिताओं में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। भारत ने पिछली बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था जबकि पाकिस्तान ने भारत में पिछली सीरीज 2012-13 में खेली थी।