VIDEO: यह कैच नहीं कमाल है... फिल साल्ट ने किया हैरतअंगेज कारनामा
डीप स्क्वायर लेग पर इस कैच को पकड़ने के लिए फिल साल्ट ने दाहिने तरफ दौड़ लगाई और गेंद को पहले हवा में उछाला और खुद सीमा रेखा के पार चले गए और फिर वापस आकर कैच को पूरा किया.
Phil Salt Catch Video: आईपीएल 2025 के फाइनल में मंगलवार को आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने हुई. आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य रखा. पंजाब किंग्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत की, मगर फिल साल्ट ने कमाल का कैच लेकर पंजाब किंग्स की टीम को पहला झटका दिया. साल्ट का यह कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पांचवें ओवर में जोश हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की आखिरी बॉल को हेजलवुड ने शरीर की लाइन में रखा. हेजलवुड की लेंथ गेंद को प्रियांश आर्य ने पिक अप शॉट लगाया. गेंद हवा में गई और डीप स्क्वायर लेग पर इस कैच को पकड़ने के लिए फिल साल्ट ने दाहिने तरफ दौड़ लगाई और गेंद को पहले हवा में उछाला और खुद सीमा रेखा के पार चले गए. हालांकि वह गेंद को अंदर धकेलने में कामयाब रहे और फिर सीमा रेखा के बाहर से अंदर आकर इस कैच को लपक लिया.
आरसीबी ने बनाए 190 रन
अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को नौ विकेट पर 190 रन पर रोक दिया. आरसीबी के लिये विराट कोहली भी 35 गेंद में 122 . 85 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली ने अपनी पारी में सिर्फ तीन चौके लगाए. विराट कोहली (43 रन) के अलावा रजत पाटीदार ने 26 रन, लिविंगस्टन ने 25 रन की पारी खेली. मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा ने 24-24 रन की पारी खेली.