IPL 2025 Final: आरसीबी को मिली बड़ी खुशखबरी, मैच से पहले फिट हुआ धाकड़ खिलाड़ी

आरसीबी के अपने बच्चे के जन्म के कारण अपने घर वापस चले गए थे, लेकिन अब वह अहमदाबाद वापस लौट आए हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 3, 2025 4:56 PM IST

Phil Salt To Play IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक राहत भरी खबर मिली है. टीम के स्टार ओपनर फिल सॉल्ट फाइनल से पहले लौट आए हैं. पहले खबर आई थी सॉल्ट अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश (इंग्लैंड) लौट गए थे. लेकिन अब वह लौट आए हैं. इस खिलाड़ी के आने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा सुकून मिला होगा. सॉल्ट टीम के प्रैक्टिस सेशन में नजर नहीं आए थे इसी वजह से ये अटकलें लगने लगी थीं कि विराट कोहली के साझेदार इस सबसे अहम मुकाबले में नहीं खेलेंगे.

सॉल्ट अपने पार्टनर से मिलने वतन लौट गए थे. लेकिन वह मुलाकात कर लौट आए हैं. और अब इस मुकाबले के लिए तैयार हैं. हालांकि मैच से पहले टीम के कोच एंडी फ्लावर और कप्तान रजत पाटीदार ने सॉल्ट की उपलब्धता पर कोई बयान नहीं दिया था. वह नहीं चाहते थे कि विपक्षी टीम को इस बात बारे में कोई जानकारी मिले.

Powered By 

सॉल्ट ने 12 मैचों में उन्होंने 387 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 175.90 का रहा है. और उनका औसत 35.18 का है. इसी से पता चलता है कि यह ओपनिंग बल्लेबाज टीम के लिए कितना जरूरी है.

इस बार आईपीएल को नया विजेता मिलना तय है. पंजाब और बेंगलुरु दोनों ने आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. पंजाब इससे पहले 2014 में आईपीएल फाइनल में पहुंची थी. वहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं बेंगलुरु की टीम तीन बार खिताबी मुकाबला खेल चुकी है. 2009, 2011 और 2016 में टीम फाइनल में पहुंची थी. लेकिन वह एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है