×

IPL 2024 : कौन है ये मिस्ट्रूी गर्ल जिसके फोटो रोहित , हार्दिक और बुमराह के साथ हो रही है वायरल

इस दौरान एक मिस्ट्री गर्ल खूब वायरल हो रही है जिसकी फोटो मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा रोहित शर्मा के साथ भी है. इस मिस्ट्री गर्ल की फोटो और भी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियो के साथ है. मुंबई के फैंस ये जानने को बेताब है की ये आखिरी मिस्ट्री गर्ल कौन है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Published: Mar 29, 2024, 01:03 PM (IST)
Edited: Mar 29, 2024, 01:06 PM (IST)

मुंबई इंडियंस की टीम इस समय बुरे दौर से गुजर रही है. अबतक खेले गए दोनो ही मैचों में मुंबई इंडियंस के टीम को हार मिली है. मुंबई ने अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर खेला था जिसमें नजदीकी मुकाबले में गुजरात को जीत मिली थी. वही दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा कर दिया था. इस दौरान एक मिस्ट्री गर्ल खूब वायरल हो रही है जिसकी फोटो मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा रोहित शर्मा के साथ भी है.

इस मिस्ट्री गर्ल की फोटो और भी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियो के साथ है. मुंबई के फैंस ये जानने को बेताब है की ये आखिरी मिस्ट्री गर्ल कौन है.

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल जिसके मुंबई के खिलाड़ियो के साथ फोटो

इस समय सोशल मीडिया पर एक मिस्ट्री गर्ल की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो मुंबई के खिलाड़ियो के साथ है. ये मिस्ट्री गर्ल सेजल जायसवाल है जो पेशे से अभिनेत्री है और कई टीवी सीरियल्स में काम में भी कर चुकी है. सेजल जायसवाल को दिल मांगे मोर , और डेंटिग इन डॉर्क टीवी सीरियल्स में एक्टिंग करते हुए नजर आई है. उनकी तस्वीरों से पता चलता है कि वो मुंबई इंडियंस टीम की बड़ी फैन है. एक्टिंग से पहले सेजल फिजियोथेरेपिस्ट का भी काम कर चुकी है. सेजल ने मात्र 19 साल से ही एक्टिंग में अपने हाथ आजमाने शुरु कर दिए थे.

TRENDING NOW

किन – किन खिलाड़ियो के साथ है फोटो

सेजल जायसवाल है फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. सेजल ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या , पूर्व कप्तान रोहित शर्मा , तिलक वर्मा, टिम डेविड और मुंबई के बॉलिंग कोच लसिथ मलिगां के साथ भी फोटो है. सेजल ने मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियो के साथ रील्स भी बनाई है जोकि वायरल हो रही है. मुंबई की टीम को अभी तक खेंले गए दोंनो ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. मुंबई इंडियंस की टीम चाहेगी कि उसे राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में जीत मिल जाए. मुंबई की टीम को अब लगातार 4 मैच अपने घरेलु मैदान वानखेड़े के मैदान पर खेलना है.