×

पीयूष चावला ने चुनी ऑल टाइम इंडिया ODI इलेवन, रोहित-कोहली सहित खिलाड़ियों को किया शामिल

पीयूष चावला ने इस टीम में ओपनिंग जोड़ी के रुप में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को चुना है. तीसरे नंबर पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे वीरेंद्र सहवाग को जगह दी गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Sep 12, 2024, 10:54 PM (IST)
Edited: Sep 12, 2024, 10:54 PM (IST)

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्पिनर पीयूष चावला ने भारत के लिए 2012 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, मगर आईपीएल में उनकी गेंदबाजी का जलवा कायम हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. पीयूष चावला ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 13 विकेट चटकाए थे. पीयूष चावला ने शुभंकर मिश्र के साथ पॉडकॉस्ट में भारत की वनडे ऑल टाइम टीम चुनी है.

पीयूष चावला ने इस टीम में सचिन, सहवाग, रोहित, कोहली, कपिल देव सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है.

पीयूष चावला ने इस टीम में ओपनिंग जोड़ी के रुप में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को चुना है. तीसरे नंबर पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे वीरेंद्र सहवाग को जगह दी गई है. चौथे नंबर पर दिग्गज विराट कोहली का नाम है, वहीं पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर युवराज सिंह को रखा है.

धोनी-कपिलदेव का नाम भी शामिल

पीयूष चावला ने छठे नंबर पर टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी गई है, वहीं सातवें नंबर पर 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का नाम है. चावला ने गेंदबाज के रुप में हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान का चयन किया है.

TRENDING NOW

पीयूष चावला की ऑल-टाइम इंडिया वनडे 11:

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान