संन्यास लेने के बाद पहला क्रिकेट टूर्नामेंट खेल पाना शानदार अनुभव रहा: यूसुफ पठान

यूसुफ ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए।

By Cricket Country Staff Last Published on - March 22, 2021 1:59 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले के बाद कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहले टूर्नामेंट में खेलना उनके लिए काफी सुखद रहा।

यूसुफ ने मैच के बाद कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह मेरा पहला टूर्नामेंट था और इसमें खेलना काफी सुखद रहा। टूर्नामेंट में मिली जीत से मैं काफी खुश हूं। पिछले तीन मुकाबलों में हमने काफी अच्छी क्रिकेट खेली।”

Powered By 

यूसुफ इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाले इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेल रहे थे। यूसुफ ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाफ 36 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों के सहारे नाबाद 62 रन बनाए और टीम को 14 रनों से मिली खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की। यूसुफ को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यूसुफ पठान-युवराज सिंह के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका को हरा इंडिया लेजेंड्स बना चैंपियन

मैन ऑफ द मैच रहे पठान ने कहा, “युवराज सिंह ने गेंद को काफी अच्छे से हिट किया। इतने दिनों बाद पुराने साथी खिलाड़ियों के साथ खेलकर अच्छा लगा। इसके अलावा अपने भाई इरफान पठान के साथ भी खेलकर काफी अच्छा लगा। इस टूर्नामेंट के एक-एक पल का मैंने आनंद लिया।”