This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मोहम्मद शमी की पत्नी हंगामा मचा रही है. विवादित जमीन को लेकर यह विवाद है जो पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित है,
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 18, 2025, 06:06 PM (IST)
Edited: Jul 18, 2025, 06:06 PM (IST)

Police complaint against Hasin jahan: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग रह रही उनकी पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी आयरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. शमी की पत्नी के खिलाफ उनके पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मोहम्मद शमी से अलग रह उनकी पत्नी हसीन जहां हंगामा मचा रही है. विवादित जमीन को लेकर यह विवाद है जो पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित है, जहां हसीन जहां अपनी छोटी बेटी के साथ रहती हैं. हसीन जहां की पड़ोसी दालिया खातून ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश और परेशान करने के आरोप हैं.
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी कस्बे में मोहम्मद शमी की अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और उनकी पहली शादी से हुई बेटी अर्शी जहां के खिलाफ बीएनएस धारा 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) और 3(5) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. हसीन जहां ने अपनी पहली शादी से हुई बेटी अर्शी जहां से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी कस्बे में शादी की थी, यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब हसीन जहां ने सूरी के वार्ड नंबर 5 में एक विवादित प्लॉट पर निर्माण शुरू किया, जो कथित तौर पर उनकी बेटी अर्शी जहां के नाम पर है, आरोप है कि निर्माण रोकने की कोशिश करने पर हसीन और उनकी बेटी ने दलिया खातून पर बेरहमी से हमला किया. इस शिकायत पत्र में शमी की बेटी आयरा का भी नाम है.
An attempt to murder FIR under BNS sections 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) and 3(5) has lodged against Hasin Jahan, the estranged wife of Mohammed Shami and Arshi Jahan, her daughter from her first marriage by her neighbour Dalia Khatun in Suri town of Birbhum district in… pic.twitter.com/2dnqXUKMdK
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) July 16, 2025TRENDING NOW
शमी के साथ तलाक को लेकर जारी है कानूनी लड़ाई
मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. 2018 से मोहम्मद शमी और हसीन जहां अलग रह रहे हैं. कुछ दिन पहले ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी को निर्देश दिया है कि वे हसीन जहां को हर महीने 4 लाख रुपये का भत्ता दें, जिसमें 1.5 लाख रुपये पत्नी हसीन जहां को और 2.5 लाख रुपये बेटी को देने होंगे.