VIDEO: MI v GT मैच से पहले दिखा अद्भुत नजारा, पोलार्ड को देखते ही सीने से जा लगे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या अपने पुराने घरेलू मैदान पर आज का मुकाबला खेल रहे हैं. टॉस से पहले हार्दिक पांड्या की अपने पुराने साथी खिलाड़ी कायरन पोलार्ड से मुलाकात भी हुई.
IPL 2023 के 57वें मैच में मेजबान मुंबई इंडियंस का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटंस से हो रहा है. हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हार्दिक पांड्या अपने पुराने घरेलू मैदान पर आज का मुकाबला खेल रहे हैं. टॉस से पहले हार्दिक पांड्या की अपने पुराने साथी खिलाड़ी कायरन पोलार्ड से मुलाकात भी हुई. दोनों एक-दूसरे को देखते ही गले मिले और फिर कुछ देर तक हंसी-मजाक भी किया.
बता दें, हार्दिक लंबे समय तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन IPL 2022 में उन्हें नई फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया और डेब्यू सीजन में ही अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. मुंबई में रहते हुए हार्दिक पांड्या और कायरन पोलार्ड ने काफी वक्त साथ में बिताया और अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया.
IPL 2022 सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. साल 2015 में IPL में डेब्यू करने वाले हार्दिक 2021 तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने रोहित की कप्तानी में 4 बार IPL का खिताब जीता. हार्दिक उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 5 IPL खिताब जीते हैं.
टॉस जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि यहां टारगेट चेज करना आसान रहेगा. उन्होंने कहा, ” पिच अच्छी है. ओस का भी इफैक्ट पड़ सकता है लेकिन यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा. हमने इस टूर्नामेंट में जो भी मैच हारे हैं. उसमें हमें काफ़ी कुछ सीखने को मिला है.”
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, विजय शंकर अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी