×

VIDEO: क्या कमाल है...स्विच हिट पर प्रभसिमरन ने जड़ा ऐसा छक्का की सुनील नरेन की उड़ी नींद

केकेआर के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह ने सुनील नरेन के खिलाफ ऐसा शॉट खेला जिसने हर किसी को मन मोह लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Apr 26, 2025, 09:31 PM (IST)
Edited: Apr 26, 2025, 09:31 PM (IST)

Prabhsimran Singh Switch Hit: आईपीएल के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक जंग कोलाकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में जारी है. इस मुकाबले में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी.

पंजाब के लिए मुकाबले में सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 49 गेंद पर 83 रन ठोके. अपनी पारी के दौरान प्रभसिमरन ने केकेआर के दिग्गज ऑलराउंडर और दुनिया के सबसे सफल फिरकी गेंदबाज माने जाने वाले सुनील नरेन पर एक ऐसा शॉट लगाया जिसे देख हर कोई दंग रह गया.

सुनील नरेन की प्रभसिमरन ने की जमकर धुनाई

प्रभसिमरन सिंह ने यह कमाल का शॉट पंजाब किंग्स की पारी के 11वें ओवर में लगाया. इस ओवर को केकेआर के लिए सुनील नरेन लेकर आए थे. ओवर की शुरुआत ही शानदार छक्के के साथ हुई. पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने पहली गेंद पर आगे निकलकर शानदार छक्का लगाया. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने तो तीसरी गेंद पर अपने शॉट से हर किसी को मन मोह लिया.

सुनील नरेन की तीसरी गेंद पर प्रभसिमरन ने स्विच हिट लगाया और शानदार छक्का बटोरा. प्रभसिमरन सिंह इस शॉट के लिए इतनी जल्दी घुमे मानो उन्हें देख ऐसा लगा कि कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा है और उसने यह कमाल का छक्का लगाया. सुनील नरेन भी प्रभसिमरन के शॉट से दंग हो गए. सोशल मीडिया पर प्रभसिमरन के इस शॉट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस ओवर में प्रभसिमरन ने और प्रियांश ने नरेन के खिलाफ कुल 22 रन बनाए थे.

पंजाब ने 200 का आंकड़ा किया पार

मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स ने केकेआर को मैच में 202 रन का बड़ा टारगेट दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 201 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए. उन्होंने 49 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह के अलावा प्रियांश आर्या ने 69 रन की पारी खेली. प्रियांश ने अपनी पारी के दौरान 35 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए.