'अगर कोहली अगला मैच नहीं खेलते, तो मामला गंभीर होगा', पूर्व क्रिकेटर ने जताई चिंता
प्रज्ञान ओझा ने कहा कि अगर कोहली फिट हैं तो उन्हें खेलना चाहिए। ओझा का मानना है कि कोहली को पहले मैच में नहीं खिलाने का मकसद उन्हें आराम देना था ताकि चोट और बढ़ न जाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा का कहना है कि अगर विराट कोहली दूसरे वनडे इंटरनैशनल में भी नहीं खेलते हैं तो फिर मामला हल्की सी चोट से आगे का है। ओझा ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर विराट कोहली फिट होने पर खेलते हैं, तो टीम से बाहर कौन जाएगा। कोहली मंगलवार 12 जुलाई को खेले गए सीरीज के पहले मैच में नहीं खेले थे। सीरीज का अगला मैच गुरुवार को लॉर्ड्स पर खेला जाएगा।
ओझा ने कहा कि अगर कोहली फिट हैं तो उन्हें खेलना चाहिए। ओझा का मानना है कि कोहली को पहले मैच में नहीं खिलाने का मकसद उन्हें आराम देना था ताकि चोट और बढ़ न जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोहली अगले मैच में नहीं खेलते तो इसका अर्थ होगा कि कोहली की चोट जितनी रिपोर्ट की गई थी उससे ज्यादा गंभीर है।
ओझा ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, ‘अगर कोहली फिट हैं तो उन्हें खेलना चाहिए। मैंने सुना था कि वह पहले वनडे इंटरनैशनल में नहीं खेलेंगे लेकिन दूसरे और तीसरे के लिए उपलब्ध होंगे। मुझे लगता है कि उन्हें चोट से बचाने के लिए किया गया था ताकि छोटी चोट गंभीर न हो जाए। हालांकि अगर कोहली अगला मैच भी नहीं खेलते हैं तो यह चोट गंभीर हो सकती है।’
विराट कोहली पिछले साल तीन साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जो इंग्लैंड दौरे पर भी जारी है। एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में 31 रन बनाने के बाद कोहली 3 मैचों की T20I सीरीज के आखिरी 2 मैचों में भी क्रमश: 1 और 11 रन ही बना सके।