MI vs GT: प्रसिद्ध कृष्णा की तीखी बाउंसर ने बदल दी मुंबई की प्लेइंग 11, 13वें खिलाड़ी की हुई एंट्री

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम 13 खिलाड़ियों के साथ उतरी. यहां जानिए कैसे.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 7, 2025 12:01 AM IST

Mumbai Indian Play With 13 Players: गुजरात टाइटंस की टीम आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 56वें मुकाबले में उतरी थी. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 13 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया. दरअसल, मुंबई ने इंपैक्ट प्लेयर के अलावा कनकशन सब्सिट्यूट का भी इस्तेमाल किया जिन्होंने टीम के लिए पूरा मैच ही पलट दिया.

इस मैच में गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मुंबई की पारी के 20वें ओवर में एक ऐसा तेज तर्रार बाउंसर मुंबई के खिलाड़ी कॉर्बिन वॉश के सिर पर मारा की वह कनकशन की वजह से मुकाबले से बाहर हो गए. कॉर्बिन मुंबई लिए मैच में फील्डिंग करने नहीं उतरे और उनकी जगह मुंबई ने प्लेइंग 11 में अश्विन कुमार को कनकशन सब्सिट्यूट के रूप में बुलाया.

Powered By 

कृष्णा की बाउंसर पर कॉर्बिन हुए ढेर

यह पूरा मामला मुंबई इंडियंस की पारी के 20वें ओवर में हुआ. इस ओवर की पहली गेंद पर मुंबई के लिए कॉर्बिन वॉश ने दमदार छक्का लगाया. कॉर्बिन ने दूसरी गेंद पर भी रिवर्स स्विच हिट खेला और कृष्णा की लगातार दूसरी गेंद पर दो छक्के ठोक दिए. इन दो छक्के के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बदला लेने का फैसला किया और उन्होंने तीसरी गेंद तेज तर्रार बाउंसर डाली. कृष्णा की यह गेंद सीधा कॉर्बिन के सिर पर लगी जिसके बाद फीजियो भी ग्राउंड पर आए और कनकशन चेक किया. वॉश ने कनकशन चेक के बाद बल्लेबाजी शुरू की और अगले ही गेंद पर रन आउट हो गए.

अश्विनी कुमार ने कर दिया कमाल

कॉर्बिन वॉश कनकशन की वजह से गेंदबाजी करने नहीं आए और मुंबई ने अश्विनी कुमार को उनकी जगह प्लेइंग 11 में बुलाया. इस युवा तेज गेंदबाज ने भी मुंबई के खेमे को निराश नहीं किया और गेंद से कहर बरपाते हुए गुजरात टाइटंस के दो बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया. अश्विनी ने मैच के अहम मोड़ पर पहले जोस बटलर को पवेलियन की राह दिखाई. अश्विनी यहीं नहीं रुके और उन्होंने इसके बाद राशिद खान को भी चलता किया. अश्विनी कुमार ने 4 ओवर में 28 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.