ENG vs IND: इस ओवर को जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे प्रसिद्ध कृष्णा, शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज
भारतीय टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इंग्लिश बल्लेबाज ने कृष्णा की जमकर धुनाई की है.
Shameful Record For Prasidh Krishna: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के आज तीसरे दिन भारत के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर धुनाई हुई है.
मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में जमकर रन ठोके. उनका यह ओवर इतना महंगा रहा कि प्रसिद्ध कृष्णा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
प्रसिद्ध कृष्णा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
प्रसिद्ध कष्णा भारत के लिए 32वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर में इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ क्रीज पर बने हुए थे. जेमी स्मिथ ने इस ओवर की शुरुआत में अटैक का मन पहले से ही बना लिया था. प्रसिद्ध ने ओवर की पहली गेंद डॉट डाली. इसके बाद दूसरी गेंद पर स्मिथ ने दमदार चौका लगाया. स्मिथ ने तीसरी गेंद पर और बड़ा प्रहार किया और पुल शॉट के जरिए छक्का ठोका.
जेमी स्मिथ यहीं नहीं रुके उन्होंने चौथी गेंद पर भी प्रहार किया और शानदार चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर भी स्मिथ के बल्ले से पुल शॉट आया. इस पर उन्होंने चौका लगाया. प्रसिद्ध इतनी बाउंड्री के बाद काफी दवाब में थे. उन्होंने इसके बाद एक वाइड डाली. हालांकि स्मिथ फिर भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. उन्होंने प्रसिद्ध के ओवर की आखिरी गेंद पर भी प्रहार किया और चौका ठोक दिया. इस तरह से जेमी स्मिथ ने प्रसिद्ध के ओवर में कुल 23 रन बनाए. यह इंग्लैंड की धरती पर किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा डाला गया सबसे महंगा ओवर था. प्रसिद्ध के नाम इस तरह एक शर्मनाक लिस्ट में जुड़ गया है.
जल्द भूलना चाहेंगे यह ओवर
प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में आज जिस तरह की पिटाई हुई है. उसे वह जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे. इस मुकाबले में प्रसिद्ध की अब तक की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 13 ओवर डाले हैं. इसमें उनपर इंग्लिश बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए हैं. कृष्णा ने 72 रन खर्च किए हैं और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल सकता है.