WI के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, स्टार बल्लेबाज की फिर हुई अनदेखी
15 दिसंबर से सीरीज की शुरुआत होगी. भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम में तीन नए चेहरे को मौका दिया गया है.
Indian women team Squad for WI Series: युवा क्रिकेटर प्रतिका रावल और तनुजा कंवर को शुक्रवार को पहली बार भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया जबकि ऑलराउंडर राघवी बिष्ट को भी 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज के लिए देश की टी20 टीम में जगह दी गई है.
भारत अपने अभियान की शुरुआत कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों से करेगा जो 15, 17 और 19 दिसंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जायेंगे जिसके बाद 22, 24 और 27 दिसंबर को वडोदरा में वनडे मैच खेले जाएंगे.
प्रतिका ऑफ स्पिनर और दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं जबकि तनुजा बाएं हाथ की धीमी गेंदबाज हैं जिन्होंने चार महिला टी20 मैच खेले हैं.
शेफाली वर्मा की फिर हुई अनदेखी
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम खराब फॉर्म में चल रही शेफाली वर्मा के बिना उतरेगी जो हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भी टीम में नहीं थीं, भारत ने यह श्रृंखला 0-3 से गंवा दी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यास्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पूनिया के नाम पर विचार नहीं किया गया क्योंकि वे चोटिल हैं।
राघवी बिष्ट को मिला मौका
उत्तराखंड की ऑलराउंडर राघवी को हाल में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 टीम में शामिल किया गया जहां उन्होंने एकदिवसीय मैचों में तीन अर्धशतक लगाए.
भारत की T20I टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, टिटास साधु, साइमा ठाकोर, मीनू मणि, राधा यादव।
भारत की ODI टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसाबनिस, दीप्ति शर्मा, मीनू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर
इनपुट- भाषा