This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2025: पंजाब की हार के बाद मायूस हुई प्रीति जिंटा, आंखों से नहीं रोक पाईं आंसू
पंजाब किंग्स की हार के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा काफी मायूस नजर आईं. उनके आंखों में आंसू भी आ गए थे.
Written by Saurav Kumar
Published: Jun 04, 2025, 02:00 AM (IST)
Edited: Jun 04, 2025, 02:01 AM (IST)

Preity Zinta Crying After Final Loss: विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 18 साल की नाकामियों और निराशाओं को आखिरकार भुलाते हुए पंजाब किंग्स को मंगलवार को छह रन से हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है.
आरसीबी की जीत के बाद एक ओर विराट कोहली खुशी के आंसू नहीं रोक पा रहे थे तो दूसरी ओर पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा काफी मायूस नजर आईं. वह पंजाब की हार से इतनी ज्यादा निराश थीं कि उनके आंखों से आंसू रुक नहीं पाए.
हार के बाद प्रीति जिंटा के आंखों में आंसू
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के शुरुआत से जिस तरह का शानदार खेल दिखाया था उसे देखते हुए प्रीति जिंटा को पूरी उम्मीद थी कि टीम इस साल अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लेगी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया और पंजाब किंग्स को फाइनल मुकाबले में 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस नजदीकी हार के बाद पंजाब किंग्स की की मालकिन प्रीति जिंटा अपने आंसूओं को रोक नहीं पाई. उनके इमोशन और निराशा उनके चेहरे और उनके आंसू साफ तौर पर बता रहे थे कि वह इस शिकस्त से कितनी हताश हैं.
प्रीति जिंटा के निराश होने और उनके आंसूओं से भरी आंखों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. प्रीति की यह तस्वीरों को देखकर फैंस काफी मायूस हैं. पंजाब के फैंस प्रीति को हौसला बढ़ाते हुए टीम के इस शानदार सीजन के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं. पंजाब किंग्स ने इस पूरे सीजन चैंपियन की तरह खेल दिखाया था हालांकि फाइनल की रेस में टीम सिर्फ 6 रन से पिछड़ गई और मुकाबला हार गई.
Feeling Sad For Preity Zinta 😔
— Black Town (@townblack71) June 3, 2025
Everytime She Get 💔 Only, Still Awaiting For The Moment #PreityZinta You are Best 🙏 pic.twitter.com/VtD5IdLRdj
अय्यर भी हुए मायूस
फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को मिली हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो निराश हूं, लेकिन जिस तरह से हमारे सभी खिलाड़ियों ने मौके पर खुद को साबित किया, वो तारीफ के काबिल है. भले ही नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन इसका श्रेय सपोर्ट स्टाफ, टीम मालिकों और इस पूरे सफर में शामिल हर व्यक्ति को जाता है. पिछले मुकाबले को देखते हुए, मुझे लग रहा था कि 200 रन एक आसान टारगेट होगा. विपक्षी टीम ने शानदार गेंदबाज़ी की, खासकर क्रुणाल ने—उनके पास अनुभव है और वही इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.’
TRENDING NOW
श्रेयस ने आगे कहा, ‘मैं इस टीम के हर एक खिलाड़ी पर गर्व महसूस करता हूं. कई युवा खिलाड़ी थे जो अपना पहला सीज़न खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने बेखौफ क्रिकेट खेला. हम उनके बिना यहां तक नहीं पहुंच सकते थे, उन्हें सलाम. अब हमारी जिम्मेदारी है कि अगले साल फिर से यहां आएं और ट्रॉफी जीतें. हम हर मैच में यह सोचकर उतरे कि हम यह मुकाबला जीत सकते हैं. उम्मीद है कि अगला सीज़न भी शानदार रहेगा और हम बेहतरीन क्रिकेट खेलेंगे.’