प्रीति जिंटा ने खिलाए युजवेंद्र चहल को पराठे ? इंटरनेट पर वायरल वीडियो का सच जानिए

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में युजवेंद्र चहल ने चार विकेट चटकाए, जिससे पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास का सबसे लो स्कोर डिफेंड किया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 17, 2025 9:11 PM IST

Preity Zinta Yuzvendra Chahal Video: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का शानदार प्रदर्शन कर रही है. पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल में छह में चार जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. मंगलवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने केकेआर को लो स्कोरिंग मैच में हराया. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने चार विकेट चटकाए. पंजाब किंग्स को मिली इस जीत के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल को लगे से लगा लिया था, जिसके वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रीति जिंटा युजवेंद्र चहल को आलू पराठा बनाकर खिला रही हैं.

इंस्टाग्राम पर editedbyazim यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रीति जिंटा युजवेंद्र चहल के लिए आलू पराठे बना रही हैं और चहल पराठे का मजा लेते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

Powered By 

View this post on Instagram

A post shared by AI Artist | Video Editor (@editedbyazim)

क्या है वायरल वीडियो का सच ?

दरअसल वायरल हो रहा वीडियो फेक है और इसे एआई की मदद से बनाया गया है. इंस्टाग्राम पर जिस यूजर से इस वीडियो को शेयर किया है, उसने AI के माध्यम से कई वीडियो बनाए हैं जो दिखने में ऑरिजनल जैसे लगते हैं. इससे पहले इसी आईडी से कोहली, रोहित, धोनी और चहल की तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें विराट कोहली को छोले भटूरे, रोहित शर्मा को वड़ा पाव, एमएस धोनी को बटर चिकन और युज़ी चहल और आरजे महवश को पानी पुरी खाते दिखाया गया था.

View this post on Instagram

A post shared by AI Artist | Video Editor (@editedbyazim)