इंग्लैंड में गरजा पृथ्वी साव का बल्ला, जड़ा दोहरा शतक, लिस्ट ए क्रिकेट का रिकॉर्ड टूटा

नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी साव ने सिर्फ 129 गेंद में दोहरा शतक ठोका. साव ने लिस्ट ए क्रिकेट का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - August 10, 2023 8:25 AM IST

टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी साव ने इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में विस्फोटक दोहरा शतक जड़कर शानदार वापसी की है. नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी साव ने सिर्फ 129 गेंद में दोहरा शतक ठोका. साव ने लिस्ट ए क्रिकेट का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है.

पृथ्वी साल ने खेली 244 रन की पारी

पृथ्वी साव ने 244 रन की पारी खेली. उन्होंने 152 गेंद का सामना किया और 28 चौका और 11 छक्के लगाए. पृथ्वी साव की इस पारी से उनकी टीम नॉर्थहैम्पटनशायर ने वनडे कप में दूसरा सबसे उच्च स्कोर बनाया, नॉर्थहैम्पटनशायर ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 415 रन बनाए.

Powered By 

पृथ्वी साव ने लिस्ट ए क्रिकेट का रिकॉर्ड तोड़ा

वनडे कप टूर्नामेंट में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी साव ने समरसेट के खिलाफ यह कारनामा किया. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है. मुंबई के लिए खेलते हुए पृथ्वी साव ने साल 2020-21 में विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रन बनाए थे.

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं पृथ्वी साव

पृथ्वी साव ने 18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद यह बल्लेबाज अपनी लय से भटक गया, उन्होंने भारत के लिए छह वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल के अलावा केवल चार टेस्ट मैच ही खेला है. उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए जुलाई 2021 में खेला था.